नई दिल्ली| देश के कई हिस्सों में लौटते मानसून के कारण भारी बारिश का कहर जारी है। ओडिशा, महाराष्ट्र, तेलंगाना और कर्नाटक जैसे राज्यों में प्रशासन ने लोगों से सतर्क रहने और मौसम विभाग की चेतावनियों का पालन करने की अपील की है। सभी राज्य लगातार हालात पर नजर रखे हुए हैं और राहत कार्यों में जुटे हुए हैं।ओडिशा में बंगाल की खाड़ी में बने डिप्रेशन ने शनिवार सुबह करीब 4:30 बजे गंजाम जिले के गोपालपुर तट को प्रभावित किया। भारी बारिश से कई इलाकों में जलभराव हुआ और यातायात बाधित हो गया। मौसम विभाग ने नबरंगपुर जिले में ऑरेंज अलर्ट, जबकि कोरापुट, मलकानगिरी, रायगढ़ा, गजपति और गंजाम सहित अन्य जिलों में येलो अलर्ट जारी किया। मछुआरों को 27 सितंबर दोपहर तक समुद्र में न जाने की चेतावनी दी गई है।ओडिशा में भारी बारिश के कारण प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का दौरा भी प्रभावित हुआ। गंजाम जिले के बेरहामपुर में जनसभा रद्द कर कार्यक्रम को झारसुगुड़ा में स्थानांतरित किया गया, लेकिन वहां भी तेज हवाओं और बिजली गिरने की चेतावनी जारी रही।मुंबई और उपनगरों में भी भारी बारिश का असर दिखा। मौसम विभाग ने ऑरेंज अलर्ट जारी किया और बताया कि कुछ इलाकों में बहुत भारी बारिश हो सकती है। बीएमसी के अनुसार, शहर में बीते 24 घंटे में औसतन 30 मिमी बारिश हुई। हाई टाइड और लो टाइड के समय शहर में जलभराव की संभावना बनी हुई है।कर्नाटक के कलबुर्गी जिले में ऑरेंज अलर्ट के चलते 27 और 28 सितंबर को सभी स्कूल बंद रखे गए हैं। प्रशासन ने बच्चों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यह कदम उठाया है, क्योंकि लगातार बारिश से कई निचले इलाके जलमग्न हो गए हैं।
तेलंगाना की राजधानी हैदराबाद में भारी बारिश के बाद मुसी नदी उफान पर आ गई। हिमायतसागर और उस्मानसागर जलाशयों के दरवाजे खोलने के बाद कई सड़कें और घर जलमग्न हो गए। करीब 1,000 लोगों को राहत शिविरों में भेजा गया। महात्मा गांधी बस स्टेशन में पानी भर जाने से बस सेवाएं बंद करनी पड़ीं। मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने अधिकारियों को प्रभावित लोगों को हरसंभव मदद देने के निर्देश दिए।मौसम विभाग ने सभी प्रभावित क्षेत्रों में आंधी, बिजली चमकने और भारी बारिश की संभावना जताई है। नागरिकों से अपील की गई है कि बिना जरूरी काम के घर से बाहर न निकलें और सतर्क रहें।