19 C
Lucknow
Friday, January 30, 2026

सरकारी नल से पानी भरने को लेकर लाठी-डंडे चले, तीन लोग घायल

Must read

नगला रमिया गांव में पानी भरने को लेकर हुआ विवाद, पीड़ित ने थाने में दी तहरीर

मोहम्मदाबाद (फर्रुखाबाद)। थाना क्षेत्र के नगला रमिया गांव में मंगलवार सुबह पानी भरने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया, जो देखते ही देखते मारपीट में बदल गया। सरकारी नल पर पानी भरने से रोकने को लेकर हुई कहासुनी में लाठी-डंडे चल गए, जिसमें एक व्यक्ति के सिर में गंभीर चोट आई है जबकि दो अन्य परिजनों को भी मारपीट में चोटें पहुंची हैं। पीड़ित पक्ष ने थाने में एनसीआर दर्ज कराई है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम नगला रमिया निवासी बीरेंद्र सिंह पुत्र तेजराम यादव मंगलवार सुबह करीब 7 बजे गांव के सरकारी नल पर पानी भरने गए थे। आरोप है कि इसी दौरान गांव के ही विजय सिंह पुत्र तेजराम, अश्वनी, विपिन (दोनों पुत्र विजय सिंह) व मिथलेश (पत्नी विजय सिंह) ने उन्हें पानी भरने से रोका और गाली-गलौज करने लगे।

पीड़ित बीरेंद्र सिंह ने बताया कि विरोध करने पर उक्त लोगों ने लात-घूंसों और लाठी-डंडों से हमला कर दिया, जिससे उनके सिर में गंभीर चोटें आईं। बीच-बचाव करने पहुंचे उनका पुत्र योगेंद्र और बहू अनीता देवी के साथ भी मारपीट की गई।

घटना के बाद पीड़ित ने मोहम्मदाबाद थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी और नामजद लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। पुलिस ने एनसीआर दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है। ग्रामीणों के अनुसार, पानी की किल्लत के चलते अक्सर इस नल पर विवाद की स्थिति बनती रहती है।

पीड़ित ने प्रशासन से मांग की है कि मामले की निष्पक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए ताकि भविष्य में ऐसी घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article