लखनऊ: श्रावण मास (Shravan month) का अंतिम सोमवार (Last Monday) आज पूरे उत्तर भारत में भक्ति और आस्था के साथ मनाया जा रहा है। भोलेनाथ के भक्तों की सुबह से ही मंदिरों में लंबी कतारें देखने को मिलीं, जहां श्रद्धालु जल, दूध, बेलपत्र, भांग और धतूरा अर्पित कर भगवान शिव का रुद्राभिषेक कर रहे हैं। रविवार देर रात से ही शिवभक्त मंदिरों की ओर रुख करने लगे। कई स्थानों पर मंदिरों के बाहर लंबी लाइनें सुबह 4 बजे से लगनी शुरू हो गईं। मंदिरों के कपाट खुलते ही “ॐ नम: शिवाय” और “बोल बम” के जयघोष गूंज उठे।
लखनऊ के मनकामेश्वर मंदिर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ धाम, कानपुर के जूही हनुमान मंदिर, फर्रुखाबाद के भोलेश्वर महादेव और पंचालघाट स्थित शिवालयों में हजारों की संख्या में श्रद्धालु जुटे। प्रशासन ने भारी पुलिस बल की तैनाती के साथ मंदिरों में सीसीटीवी कैमरों से निगरानी रखी। ट्रैफिक पुलिस ने प्रमुख मंदिरों के आसपास यातायात को डायवर्ट किया ताकि भीड़ के बावजूद अव्यवस्था ना हो।
भक्तों ने कहा कि सावन का अंतिम सोमवार होने के कारण आज के दर्शन और पूजा का विशेष फल मिलता है। कई श्रद्धालुओं ने उपवास रखकर जलाभिषेक किया। अनेक मंदिरों में आज विशेष पूजा-पाठ, रुद्राभिषेक, महाआरती और भंडारे का आयोजन किया गया।