अब डिप्लोमा से लेकर पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स तक ऑनलाइन आवेदन का मौका
फर्रुखाबाद: इंदिरा गांधी राष्ट्रीय मुक्त विश्वविद्यालय (IGNOU), नई दिल्ली ने आगामी सत्र में दाखिला और री-रजिस्ट्रेशन (Re-registration) की प्रक्रिया के लिए अंतिम तिथि बढ़ा दी है। अब छात्र-छात्राएं ओडीएल (ओपन डिस्टेंस लर्निंग) और ऑनलाइन कोर्सेज में प्रवेश या पुनः पंजीकरण के लिए 15 अगस्त 2025 तक आवेदन कर सकते हैं। इससे पहले अंतिम तिथि 31 जुलाई निर्धारित थी।
इग्नू द्वारा संचालित डिप्लोमा, स्नातक (बैचलर्स), परास्नातक (पोस्ट ग्रेजुएट), पीजी डिप्लोमा और प्रमाणपत्र (सर्टिफिकेट) पाठ्यक्रमों में अब छात्र आसानी से नामांकन करा सकते हैं।
छात्र इग्नू की आधिकारिक वेबसाइट ignouadmission.samarth.edu.in पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। डीएन कॉलेज, फतेहगढ़ में स्थित इग्नू अध्ययन केंद्र के समन्वयक डॉ. आर.एन. सिंह ने इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि अंतिम तिथि बढ़ने से जिले के हजारों छात्रों को फायदा मिलेगा। उन्होंने विद्यार्थियों से समय से आवेदन करने की अपील की है ताकि किसी भी तकनीकी समस्या से बचा जा सके।