कटरा (जम्मू-कश्मीर): माता वैष्णो देवी मंदिर (Mata Vaishno Devi) की ओर जाने वाले तीर्थ मार्ग पर मंगलवार दोपहर बड़ा हादसा हुआ। अर्धकुंवारी के पास इंद्रप्रस्थ भोजनालय के समीप हुए अचानक भूस्खलन (Landslide) की चपेट में आकर पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई, जबकि 14 अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए हैं। हादसे के वक्त यह सभी श्रद्धालु माता के दर्शन को जा रहे थे।
बताया जा रहा है कि पिछले कई दिनों से हो रही लगातार बारिश के चलते त्रिकुटा पहाड़ियों में जमीन खिसकने की आशंका पहले से जताई जा रही थी। हिमकोटि मार्ग पर पहले ही यात्रा स्थगित कर दी गई थी, लेकिन आज पुराने मार्ग पर भी यह दुर्घटना हो गई। भूस्खलन से रास्ते का बड़ा हिस्सा मलबे में दब गया है, जिससे बचाव कार्य में भी दिक्कतें आ रही हैं।
घायलों को तुरंत कटरा स्थित अस्पताल पहुंचाया गया है जहां उनका इलाज जारी है। श्राइन बोर्ड के प्रवक्ता ने बताया कि सुरक्षा कारणों के चलते वैष्णो देवी यात्रा को अस्थायी रूप से रोका गया है। मार्ग को जल्द साफ कर यात्रा को पुनः शुरू करने का प्रयास किया जा रहा है। स्थानीय प्रशासन और एनडीआरएफ की टीमें मौके पर मौजूद हैं और बचाव कार्य युद्धस्तर पर जारी है। हताहतों की संख्या बढ़ने की आशंका बनी हुई है।