देहरादून: उत्तराखंड (Uttarakhand) के पिथौरागढ़ (Pithoragarh) जिले में आज मंगलवार को आदि कैलाश यात्रा (Adi Kailash Yatra) मार्ग पर भूस्खलन की खबर सामने आ रही है। इस भूस्खलन (Landslide) के कारण सैकड़ों श्रद्धालु और स्थानीय लोग फंस गए और यात्रा मार्ग पूरी तरह बाधित कर चुका है। इस कारण केवल यात्री नहीं बल्कि क्षेत्रीय निवासी भी प्रभावित हुए हैं। भूस्खलन की जानकारी लगते ही मौके पर मलबा हटाने के लिए राहत और बचाव की टीम पहुंच गई और मलबे को हटाया जा रहा है।
एक अधिकारी ने बताया कि इस स्थिति की गंभीरता को देखते हुए बॉर्डर सड़क संगठन (बीआरओ) की टीम मौके पर पहुंचकर मलबा हटाने और सड़क बहाल करने के कार्य में जुट गई है। प्रशासन लगातार स्थिति पर नजर बनाए हुए है और रास्ता बहाल करने की कोशिशें जारी हैं।
पिथौरागढ़ जिले से होकर जाने वाले आदि कैलाश यात्रा मार्ग पर आए भूस्खलन ने यात्रा को पूरी तरह रोक दिया है। अधिकारी ने बताया, हम पूरी कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द रास्ता साफ कर दिया जाए ताकि फंसे हुए लोगों को सुरक्षित निकाला जा सके। हम लगातार मॉनिटरिंग कर रहे हैं और राहत कार्यों में पूरी मदद कर रहे हैं। फंसे हुए यात्रियों के लिए भोजन और चिकित्सा सुविधा की व्यवस्था की गई है।