लखनऊ — लम्पी (Lumpy Skin Disease) के फैलाव को रोकने के लिए उत्तर प्रदेश सरकार ने सोनभद्र, चंदौली, गाजीपुर, बलिया, देवरिया, कुशीनगर और महाराजगंज में पशु-लॉकडाउन लागू कर दिया है। आदेश के तहत प्रभावित जिलों में पशुओं का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा और पशु मेलों पर रोक लगा दी गई है; बिहार व नेपाल बॉर्डर वाले जिलों में विशेष निगरानी बढ़ा दी गई है।
वेटेरिनरी विभाग ने कहा है कि संक्रमित इलाके में पशु चिकित्सा टीकाकरण/कंटेनमेंट-जोन गठित करने, प्रभावित पशुओं के अलगाव, और फ़ोबिक कर्फ़्यू की तरह आवश्यक कदम उठाए जा रहे हैं। किसानों को चेतावनी दी गई है कि वे संदिग्ध लक्षण दिखने पर तुरंत नज़दीकी पशुचिकित्सक से संपर्क करें और बाज़ारों में पशु ले जाने से बचें।
आर्थिक प्रभाव: पशुपालन पर निर्भर किसान समुदायों को तात्कालिक आय का नुकसान हो सकता है; स्थानीय प्रशासन ने मुआवज़े और राहत के उपायों पर विचार चलाने की बात कही है — पर अस्थायी लॉकडाउन का प्रभाव कई दिनों तक बना रह सकता है और पशुपालन कारोबार पर व्यापक असर पड़ सकता है।