पटना: पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के संस्थापक लालू प्रसाद यादव (Lalu Yadav) को पार्टी का राष्ट्रीय अध्यक्ष एक बार फिर से चुन लिया गया है। शनिवार को पटना (Patna) स्थित बापू सभागार में आयोजित राजद की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में उनकी ताजपोशी की औपचारिक घोषणा की गई। इस दौरान उन्हें पार्टी के 13वें राष्ट्रीय अध्यक्ष का प्रमाण पत्र भी प्रदान किया गया। इस मौके पर लालू यादव के साथ पूर्व मुख्यमंत्री राबड़ी देवी, तेजस्वी यादव सहित पार्टी के तमाम वरिष्ठ नेता मौजूद रहे।
राजद के 29वें स्थापना दिवस के अवसर पर हुई इस बैठक में राष्ट्रीय निर्वाचन पदाधिकारी डॉ. रामचंद्र पूर्वे ने अध्यक्ष चुनाव की प्रक्रिया पर जानकारी दी और घोषणा की कि लालू प्रसाद यादव को निर्विरोध रूप से अध्यक्ष चुना गया है, क्योंकि उनके खिलाफ किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन दाखिल नहीं किया।
गौरतलब है कि बीते कुछ समय से यह चर्चा थी कि लालू यादव खराब स्वास्थ्य के चलते इस बार अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी नहीं संभालेंगे और पार्टी कोई नया चेहरा तलाशेगी। लेकिन 23 जून को लालू यादव ने खुद पार्टी कार्यालय पहुंचकर नामांकन दाखिल कर इन अटकलों पर विराम लगा दिया।
लालू यादव का फिर से अध्यक्ष बनना यह संकेत देता है कि राजद 2025 का बिहार विधानसभा चुनाव भी उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेगी। पार्टी नेताओं और कार्यकर्ताओं ने इस फैसले का स्वागत किया और इसे राजद की एकजुटता और संगठनात्मक स्थिरता का प्रतीक बताया।
crkrs pysa fd राजद की स्थापना 5 जुलाई 1997 को लालू प्रसाद यादव ने अपने सहयोगियों के साथ मिलकर की थी। तब से लेकर अब तक वह लगातार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष बने हुए हैं। यह उनका 13वां कार्यकाल होगा, और यह साबित करता है कि पार्टी में उनके नेतृत्व को लेकर अब भी व्यापक सहमति है।