


फर्रुखाबाद। दिल्ली में सोमवार देर रात लाल किले क्षेत्रान्तर्गत मेट्रो स्टेशन के पास खड़ी कार में हुए धमाके के बाद पूरे प्रदेश में सतर्कता बढ़ा दी गई है। इस घटना में जनहानि की आशंका के चलते फर्रुखाबाद जनपद में भी पुलिस प्रशासन ने सुरक्षा व्यवस्था को सुदृढ़ करने के लिए कमर कस ली है।
अपर पुलिस अधीक्षक डॉ. संजय सिंह के निर्देशन में जिले भर में सघन चेकिंग अभियान चलाया गया। उन्होंने रेलवे स्टेशन, प्रमुख बाजारों, ढाबों, होटलों, धर्मशालाओं, सरायों, रेस्टोरेंटों, गेस्टहाउसों तथा भीड़-भाड़ वाले इलाकों का भ्रमण कर सुरक्षा प्रबंधों का जायजा लिया।
इस दौरान एएसपी ने पुलिस बल को सतर्क एवं सक्रिय रहने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि संदिग्ध व्यक्तियों, वाहनों और छोड़े गए सामान पर विशेष निगरानी रखी जाए तथा हर सूचना पर तुरंत कार्रवाई की जाए। उन्होंने थाना प्रभारियों को निर्देशित किया कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में पेट्रोलिंग को प्रभावी बनाएं, और किसी भी स्थिति में कानून-व्यवस्था प्रभावित न होने दें।
डॉ. सिंह ने बताया कि जिले में सुरक्षा व्यवस्था को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। प्रत्येक संवेदनशील स्थान पर पुलिस बल की तैनाती बढ़ाई गई है तथा गश्त के साथ-साथ सार्वजनिक स्थलों पर सीसीटीवी फुटेज की मॉनिटरिंग भी तेज कर दी गई है।
उन्होंने आम नागरिकों से अपील की कि वे किसी भी संदिग्ध व्यक्ति या वस्तु की जानकारी तुरंत पुलिस को दें, ताकि किसी भी अप्रिय घटना को रोका जा सके।
पुलिस प्रशासन द्वारा उठाए गए इन कदमों से आमजन में सुरक्षा को लेकर भरोसा बढ़ा है और लोग राहत महसूस कर रहे हैं कि किसी भी आपात स्थिति से निपटने के लिए पुलिस पूरी तरह तैयार और मुस्तैद है।


