लाल किले विस्फोट कांड में बड़ा खुलासा: डॉक्टर शाहीन गर्लफ्रेंड नहीं, आतंकी मुजम्मिल की पत्नी

0
4

नई दिल्ली| दिल्ली के लाल किले के पास हुए विस्फोट मामले में जांच जैसे-जैसे आगे बढ़ रही है, सुरक्षा एजेंसियों के हाथ बड़े और चौंकाने वाले तथ्य लग रहे हैं। अब यह साफ हो गया है कि आरोपी डॉक्टर शाहीन कोई ‘गर्लफ्रेंड’ नहीं, बल्कि आतंकी मॉड्यूल के मुख्य साजिशकर्ता मुजम्मिल अहमद गनई की पत्नी है। यह तथ्य सामने आने के बाद मामले की गंभीरता और गहराई दोनों बढ़ गई है।

जांच में पता चला है कि मुजम्मिल और डॉ. शाहीन का निकाह सितंबर 2023 में अल-फलाह यूनिवर्सिटी के पास स्थित एक मस्जिद में हुआ था। शरिया कानून के तहत हुए इस निकाह में 5,000–6,000 रुपये मेहर तय किया गया था। मुजम्मिल ने पूछताछ में स्वीकार किया है कि दोनों पति-पत्नी के रूप में रह रहे थे और यह रिश्ते को छिपाकर वह अपने नेटवर्क को मजबूत कर रहा था।

जांच एजेंसियों के अनुसार, मुजम्मिल पहले अंसार गज़वत-उल-हिंद नामक आतंकी संगठन से जुड़ा रहा है। वर्ष 2022 में श्रीनगर में हुई एक आतंकी बैठक में इस पूरे मॉड्यूल की शुरुआत हुई थी। माना जा रहा है कि इसी बैठक में दिल्ली और उत्तर भारत में एक्टिव सेल तैयार करने की योजना बनी थी।

आरोप है कि मुजम्मिल ने अल-फलाह यूनिवर्सिटी को आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना लिया था। कई डॉक्टरों और छात्रों से उसके सक्रिय संपर्क भी सामने आए हैं। जांच में यह भी निकलकर आया है कि डॉ. शाहीन ने मुजम्मिल को करीब 27–28 लाख रुपये की फंडिंग उपलब्ध कराई थी, जिसे वह ‘जकात’ बताकर छिपाने का प्रयास कर रही थी।

सुरक्षा एजेंसियाँ इस बात की जांच कर रही हैं कि फंडिंग, विस्फोटक सामग्री और मॉड्यूल के विस्तार में डॉ. शाहीन की क्या भूमिका थी। फरीदाबाद, दिल्ली, श्रीनगर और धौज क्षेत्र में कई जगह छापेमारी जारी है।

लाल किले के पास विस्फोट के बाद शुरू हुई यह जांच अब एक संगठित और बड़े आतंक नेटवर्क का रूप लेती दिख रही है। हर नए खुलासे के साथ आतंकियों की साजिश का दायरा बड़ा होता दिख रहा है। सुरक्षा एजेंसियों का दावा है कि जल्द ही इस मॉड्यूल के अन्य छुपे चेहरे भी सामने आ सकते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here