यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रूखाबाद। समाजवादी पार्टी (सपा) के कद्दावर नेता और पूर्व ब्लॉक प्रमुख नवाब सिंह यादव के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष और एमएलसी प्रांशु दत्त द्विवेदी ने तीखा हमला किया है। उन्होंने लाल टोपी, काले कारनामे शीर्षक से एक पोस्ट साझा की, जिसमें सपा मुखिया अखिलेश यादव और जेल में निरुद्ध नवाब सिंह यादव की तस्वीरें शामिल थीं।
प्रांशु दत्त द्विवेदी की इस पोस्ट ने जिले में बड़ी चर्चा पैदा कर दी है। उन्होंने सपा और उसके नेताओं पर निशाना साधते हुए कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का यह कथन, लाल टोपी, काले कारनामे, बिल्कुल सही है। उन्होंने सपा पर गुंडागर्दी और अपराधियों को संरक्षण देने का आरोप लगाते हुए कहा कि यह पार्टी का सार्वकालिक सत्य है।
प्रांशु दत्त ने कहा, जिस गाड़ी पर सपा का झंडा, समझो उसके अंदर गुंडा, यह अमर वाक्य आज भी उतना ही सत्य है जितना उस दिन था। उन्होंने सपा पर बलात्कारियों और अपराधियों का पक्ष लेने का आरोप लगाते हुए सवाल उठाया कि सपा नेता डीएनए रिपोर्ट को भी फर्जी बताएंगे, या अब भी उतनी ही मजबूती से जवाब देंगे?
प्रांशु दत्त का यह बयान ऐसे समय में आया है जब सपा नेता नवाब सिंह यादव जेल में हैं और उनके खिलाफ कई गंभीर आरोप लगे हैं। भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष का यह बयान राजनीतिक माहौल को गरमा रहा है और सपा के खिलाफ जनभावना को भुनाने की कोशिश कर रहा है।