26.2 C
Lucknow
Tuesday, August 5, 2025

कंपिल में घुसे घोड़ा सवार चोर, भाजपा बूथ अध्यक्ष समेत 5 घरों में लाखों की चोरी

Must read

– ग्रामीणों ने घेराबंदी कर पकड़े दो घोड़े, पुरानी गैंग के सक्रिय होने की आशंका

कंपिल (फर्रुखाबाद)। कंपिल क्षेत्र के गांव बिहारीपुर में शनिवार देर रात घोड़ा सवार चोरों ने आतंक मचा दिया। भाजपा बूथ अध्यक्ष सुखवीर राजपूत समेत पांच घरों को निशाना बनाकर चोरों ने करीब 15 लाख रुपए की चोरी की। घटना के बाद ग्रामीणों में दहशत के साथ-साथ पुलिस की निष्क्रियता को लेकर भारी रोष है।

ग्रामीणों की तत्परता से दो घोड़े पकड़े गए, जबकि चोर अंधेरे का फायदा उठाकर फरार हो गए। वारदात के बाद मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए।

छत पर सो रहे थे भाजपा नेता, अलमारी से उड़ा लिए जेवर-नकदी

गांव बिहारीपुर निवासी भाजपा बूथ अध्यक्ष सुखवीर राजपूत रात को छत पर और परिवार के अन्य सदस्य बरामदे में सो रहे थे। इसी दौरान चोर मुख्य दरवाजे से घर में दाखिल हुए और अलमारी तोड़कर तीन लाख रुपए के जेवर, पांच हजार की नकदी और मोबाइल लेकर फरार हो गए। शोर सुनकर स्वजन जागे और चोरों के पीछे दौड़े, लेकिन वे खेतों की ओर भाग निकले।

पड़ोसी किशनपाल, विनोद, बसंती व सत्यवीर भी बने शिकार

इसके बाद चोर पड़ोसी किशनपाल के घर पहुंचे और वहां से दो लाख रुपए के जेवर, पचास हजार की नकदी और मोबाइल चुरा ले गए। वहीं, शाहपुर गंगपुर के विनोद कुमार के घर से चोर ट्रैक्टर खरीदने के लिए रखे पांच लाख की नकदी और पत्नी के जेवर ले उड़े। बसंती देवी के घर से दस हजार के चांदी के जेवर, सत्यवीर के घर से पर्स भी चोरी हो गया।

छैमार गिरोह पर शक, बाइक की चाबियां व मोबाइल भी ले गए चोर

ग्रामीणों ने आशंका जताई है कि यह वारदात छैमार गिरोह की हो सकती है, जो घोड़ों के जरिए वारदात कर दूसरे जिलों में फरार हो जाते हैं। चोरों ने पीछा न करने के लिए सभी घरों की बाइक की चाबियां और मोबाइल भी साथ ले लिए।
ग्रामीणों की जागरूकता से दो घोड़े पकड़ लिए गए हैं। अनुमान है कि चोर लगभग आधा दर्जन थे और छह घोड़ों के साथ आए थे। दो घोड़ों से चोर भागने में सफल रहे।

पिछले सप्ताह के भीतर क्षेत्र में यह दूसरी बड़ी चोरी है, जिससे ग्रामीणों में भय और आक्रोश है। ग्रामीणों ने पुलिस की गश्त बढ़ाने और चोरों की जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।

सीओ संजय वर्मा ने बताया कि वह छुट्टी पर हैं, लेकिन मामले की जानकारी लेकर कार्रवाई की जाएगी। थाना प्रभारी विश्वनाथ आर्या ने कहा कि पुलिस जांच में जुटी है, जल्द ही चोरों की पहचान कर कार्रवाई की जाएगी।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article