शाहजहांपुर: अल्हागंज उप डाकघर में निवेशकों की जमा रकम के गबन का मामला दस दिन बाद भी अनसुलझा बना हुआ है। डाक विभाग और पुलिस दोनों ही अभी तक यह तय नहीं कर सके हैं कि कितने खातेदार इस घोटाले (scam) से प्रभावित हुए हैं और उनकी कितनी राशि गबन की गई है। जांच की धीमी गति और दस्तावेजों की कमी के चलते खाताधारकों में भारी नाराजगी है।
350 खातों की हो चुकी जांच, कई अब भी संदिग्ध
डाक निरीक्षक अमर पाल के अनुसार अब तक लगभग 350 खातों की जांच की जा चुकी है, जिनमें से अधिकांश खातों में कोई वित्तीय गड़बड़ी नहीं पाई गई है। हालांकि, कुछ खातों की पासबुक पर डाकघर की मोहर नहीं है और दस्तावेज भी अधूरे हैं, जिससे उनकी जांच फिलहाल अधूरी है।
विभाग ने खाताधारकों को मूल पासबुक लेकर उपस्थित होने के निर्देश दिए हैं, ताकि संपूर्ण सत्यापन हो सके। कई खाताधारक पहले ही पासबुक की प्रतिलिपियाँ जमा कर चुके हैं, लेकिन विभागीय प्रक्रिया के अनुसार मूल दस्तावेज जरूरी माने जा रहे हैं।
घोटाले के आरोपी पोस्टमैन की तलाश जारी
थाना प्रभारी ओमप्रकाश ने बताया कि घोटाले के मुख्य आरोपी पोस्टमैन की गिरफ्तारी के लिए संभावित ठिकानों पर लगातार दबिश दी जा रही है। हालांकि अभी तक आरोपी पुलिस की पकड़ से बाहर है। पुलिस विभाग को संदेह है कि आरोपी ने साजिशपूर्वक खातों में फर्जी एंट्रियां कर लोगों को भ्रमित किया और बड़ी रकम हड़प ली।
खाताधारकों में बढ़ रहा असंतोष
अपनी जमा पूंजी को लेकर असमंजस की स्थिति में फंसे कई खाताधारक रोजाना डाकघर और थाने के चक्कर काट रहे हैं। कई पीड़ितों का कहना है कि उन्हें अभी तक न तो यह पता चल सका है कि उनकी राशि सुरक्षित है या नहीं, और न ही किसी अधिकारी ने उन्हें स्थिति की स्पष्ट जानकारी दी है।
अधूरी व्यवस्था, धीमी जांच
विभागीय सूत्रों के अनुसार जांच प्रक्रिया दस्तावेजों के अधूरेपन, स्टाफ की कमी और पुराने रिकॉर्ड्स की अनुपलब्धता के कारण धीमी चल रही है। इससे गबन की कुल रकम का आकलन करना कठिन साबित हो रहा है। वहीं, विभागीय अधिकारियों का कहना है कि जैसे-जैसे मूल दस्तावेज खाताधारकों से मिलेंगे, जांच की गति तेज की जाएगी।
क्या कहते हैं जिम्मेदार
“अब तक 350 खातों की जांच की जा चुकी है। कई खातों में कोई गड़बड़ी नहीं मिली है, लेकिन कुछ मामलों में दस्तावेज अधूरे हैं। खाताधारकों को पत्र भेजे गए हैं कि वे मूल पासबुक लेकर उपस्थित हों।” — अमर पाल, डाक निरीक्षक
“आरोपी पोस्टमैन की गिरफ्तारी के प्रयास जारी हैं। संभावित स्थानों पर दबिश दी जा रही है। जल्द ही मामले का खुलासा होगा।” — ओमप्रकाश, थाना प्रभारी


