लखीमपुर खीरी: हर गांव तालाब अभियान में जनपद खीरी (Lakhimpur Kheri) का नाम “इंडिया बुक आफ रिकार्ड” (India Book of Records) में दर्ज हुआ है। लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड की टीम ने सत्यापन किया। जिसके बाद आज बुधवार को विकास भवन सभागार (Vikas Bhawan Auditorium) में कार्यक्रम आयोजित किया, जिसमे डीएम और सीडीओ को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रशस्ति पत्र दिया।
डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल व सीडीओ अभिषेक कुमार के मार्गदर्शन व डीसी मनरेगा डा सुशांत सिंह के नेतृत्व में जनपद लखीमपुर ने हर गांव तालाब अभियान के तहत एक माह में सर्वाधिक सामुदायिक तालाबों के निर्माण का विश्व रिकॉर्ड बनाया। इंडिया बुक आफ रिकार्ड की टीम ने जनपद खीरी पहुंच कर तालाबों की हकीकत जानी। टीम ने डीएम और सीडीओ को इंडिया बुक ऑफ रिकॉर्ड का प्रशस्ति पत्र दिया।
आपको बता दें कि 15 मई से 15 जून के बीच तालाब बनाने का काम किया गया। जिसमे डॉ. सुशांत सिंह ने जल संरक्षण के लिए एक महीने में सार्वधिक 1030 तालाबों का निर्माण कराया। सीडीओ अभिषेक कुमार ने बताया कि एक महीने में सबसे अधिक तालाब बनाने का रिकॉर्ड बनाया। इसके साथ ही मनरेगा मजदूरों के भी काम का दायरा बढ़ाया गया। इंडिया बुक ऑफ रिकार्ड में लखीमपुर खीरी का नाम दर्ज होने पर डीएम और सीडीओ को खूब बधाइयां मिल रही हैं।