पिता की लाइसेंसी राइफल दिल्ली ले गया बेटा, लाइसेंस निरस्त

0
106

पुलिस रिपोर्ट के बाद जिलाधिकारी ने की सख्त कार्रवाई

आगरा। शस्त्र लाइसेंस की शर्तों के उल्लंघन का एक गंभीर मामला सामने आने पर जिलाधिकारी ने बड़ी कार्रवाई की है। पिता के नाम जारी लाइसेंसी राइफल को बेटा दिल्ली ले गया, जिसके बाद शस्त्र लाइसेंस को निरस्त कर दिया गया।
पुलिस जांच में सामने आया कि सियाराम कठेरिया के नाम जारी 315 बोर राइफल उसके बेटे निर्मल के कब्जे में पाई गई। जांच में यह भी स्पष्ट हुआ कि राइफल को बिना अनुमति जिले से बाहर ले जाया गया, जो लाइसेंस की शर्तों का सीधा उल्लंघन है।
मामले की जांच के बाद पुलिस ने शस्त्र लाइसेंस निरस्तीकरण की संस्तुति की थी, जिस पर संज्ञान लेते हुए जिलाधिकारी ने लाइसेंस को तत्काल प्रभाव से निरस्त कर दिया।
इस पूरे प्रकरण पर सियाराम कठेरिया का कहना है कि राइफल उनके ही पास है, बेटे के पास नहीं। हालांकि पुलिस जांच में इसके विपरीत तथ्य सामने आए, जिसके आधार पर प्रशासन ने कार्रवाई की।
जिलाधिकारी ने स्पष्ट कहा है कि शस्त्र लाइसेंस की शर्तों में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। लाइसेंसी हथियार की सुरक्षा, उपयोग और नियंत्रण पूरी तरह लाइसेंसधारी की जिम्मेदारी है।
इस कार्रवाई को प्रशासन ने अन्य शस्त्र लाइसेंसधारियों के लिए चेतावनी के रूप में देखा जा रहा है कि नियमों के उल्लंघन पर कठोर कदम उठाए जाएंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here