फर्रुखाबाद। मंडी रोड स्थित कृष्णा नगर कालोनी में एक वर्ष से बिना पंजीकरण के संचालित हो रहे कोचिंग सेंटर में शनिवार को अचानक धमाका होने से कई छात्र-छात्राएं गंभीर रूप से घायल हो गए। यह कोचिंग सेंटर द सन लाइब्रेरी सेल्फ स्टडी प्वाइंट के नाम की आड़ में ‘सन क्लासेस’ के नाम से चल रहा था। इसमें कक्षा एक से 12वीं तक के सभी बोर्ड के छात्र-छात्राएं नियमित रूप से पढ़ाई करने आते थे। इसके अलावा इस कोचिंग सेंटर में नवोदय विद्यालय, सैनिक स्कूल की प्रवेश परीक्षाओं, डीएलएड और बीएड की स्पेशल कक्षाएं भी संचालित की जा रही थीं।
जानकारी के अनुसार मेरापुर थाना क्षेत्र के गांव गुठना निवासी योगेश कुमार और कन्नौज के सकरावा निवासी रविंद्र कुमार इस कोचिंग को बिना जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में पंजीकरण कराए चला रहे थे। घटना वाले भवन में कोचिंग सेंटर पहले पास में संचालित हो रहा था, जिसे एक माह पहले ही इस नए भवन में शिफ्ट किया गया था। भवन का प्रथम और द्वितीय तल दोनों किराये पर लिए गए थे और दोनों कोचिंग संचालक इसी परिसर में छात्रों को पढ़ा रहे थे।
घटना के समय 9वीं और 10वीं के छात्र अपनी कक्षाओं में पढ़ाई कर रहे थे, जबकि कक्षा तीन और चार के छात्र गेट के पास बने कार्यालय में प्रतीक्षा कर रहे थे। अचानक हुए धमाके से कई बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए और उनका अस्पताल में इलाज कराया गया। हादसे के दौरान कोचिंग के पंजीकरण के फार्म भी वहां मौजूद पाए गए।
जिला विद्यालय निरीक्षक नरेंद्र पाल सिंह ने बताया कि कोचिंग सेंटर का पंजीकरण अभी तक नहीं हुआ है। उन्होंने कहा कि इस घटना की पूरी जांच कराई जाएगी और क्षेत्र के नोडल प्रधानाचार्यों को नोटिस जारी कर स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। उन्होंने यह भी कहा कि शासन की गाइडलाइन के अनुसार 16 वर्ष या इससे कम आयु के बच्चों को बिना मानक पूरे किए किसी भी कोचिंग सेंटर में पढ़ाना पूरी तरह से प्रतिबंधित है।
इस घटना ने बच्चों की सुरक्षा और कोचिंग संचालकों की अनियमितताओं पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं। पुलिस और जिला शिक्षा विभाग इस मामले की जांच में जुट गए हैं और हादसे में घायल बच्चों के परिजनों को राहत एवं सहायता उपलब्ध कराने की प्रक्रिया भी शुरू कर दी गई है।