दिल्ली राजधानी में दशहरे का त्योहार इस बार मौसम की मार झेल रहा है। लगातार हो रही बारिश ने न सिर्फ आयोजकों की तैयारियों को प्रभावित किया है, बल्कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी पर भी असर डाला है।
सूत्रों के मुताबिक खराब मौसम और मैदानों में पानी भरने की वजह से सुरक्षा एजेंसियों ने पीएम की यात्रा पर रोक लगाने की सलाह दी। इसके बाद तय किया गया कि प्रधानमंत्री मोदी इस बार रावण दहन के कार्यक्रम में हिस्सा नहीं ले सके
हर साल विजयदशमी पर राजधानी में बड़े पैमाने पर रावण दहन कार्यक्रम आयोजित होते हैं, जिनमें पीएम मोदी खुद शामिल होकर रामलीला मंच से तीर चलाकर रावण दहन की शुरुआत करते हैं। लेकिन इस बार लगातार बारिश के कारण दशहरे का उत्सव फीका पड़ गया है। हालांकि आयोजन समिति का कहना है कि रावण दहन प्रतीकात्मक रूप से जरूर होगा, लेकिन प्रधानमंत्री की गैरमौजूदगी से लोगों में मायूसी है।