अलीगढ़: यूपी के अलीगढ़ (Aligarh) के सिविल लाइन इलाके में बीते 21 जुलाई को बिल्डर (builder) जुल्फीकार खान उर्फ लाडले खान (Laadle Khan) को दिनदहाड़े गोलियों से भून दिया गया था। बाइक सवार 2 बदमाश लाडले खान को 6 गोलियां मार कर मौके से फरार हो गए थे। घटना की खबर लगने के बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था लेकिन 3 दिन तक जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ने के बाद आज गुरुवार को जिंदगी की जंग हार गए। खबरों के मुताबिक, रंजिश और प्रेमिका से मेलजोल के शक वारदात को अंजाम दिया गया है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।
जानकारी के मुताबिक, लाडले खान जिले के छर्रा क्षेत्र के कोठी मोहल्ले के रहने वाले थे और सिविल लाइन इलाके के मेडिकल रोड स्थित रिफा पैलेस में परिवार संग रहते थे। बिल्डर होने के साथ-साथ उनकी जकरिया मार्केट में एक दवा की दुकान भी चलती थी। बिल्डर लाडले खान बीते 21 जुलाई को दोपहर में स्कूटर से अपनी बेटी को कोचिंग से लेने जा रहे थे तभी मस्जिद में नमाज अदा करने के बाद जैसे ही एडीएम कंपाउंड के पास पहुंचे तो वहां अचानक से पीछे से बाइक सवार दो बदमाशों ने उनके स्कूटर में टक्कर मार दी।
टक्कर मारने के बाद बदमाशों ने उनसे झगड़ा करते हुए पीठ में गोली मारी और वे स्कूटर से गिर पड़े। इसके बाद हमलावरों ने उनपर कूल 6 गोलियां चलाई और मौके से फरार हो गए। घटना की खबर लगते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने उन्हें लहूलुहान हालत में जेएन मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया, जहां इलाज के दौरान आज उनकी मौत हो गई।
यह खौफनाक वारदात रंजिश और प्रेमिका से मेलजोल के शक के चलते अंजाम दी गई। पुलिस ने इस मामले में 2 आरोपी आदम और वसीम को गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आदम ने बताया कि, उसने बिल्डर लाडले खान पर हमला इसलिए किया क्योंकि उसे अपनी प्रेमिका के लाडले से बढ़ते मेलजोल पर शक था। आदम की प्रेमिका लाडले खान के घर काम के सिलसिले में आया जाय करती थी। बिल्डर ने उसे रहने की जगह भी दी थी, इस कारण आदम को शक हुआ कि उनके बीच नजदीकियां बढ़ रही हैं। लाडले खान उस युवती को मेलजोल और व्यवहार को लेकर टोकते भी थे, जिससे रंजिश और गहराती गई। यह करीब दो साल पुरानी रंजिश है। सीओ तृतीय सरवन सिंह ने बताया कि दोनों आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया और पूछताछ की जा रही है।