27.8 C
Lucknow
Wednesday, August 6, 2025

ईंट भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया

Must read

शमशाबाद, फर्रुखाबाद: शमशाबाद थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम ललौर राजपूताना और नैगमा के मध्य स्थित एक ईंट भट्ठे (brick kiln) पर कार्यरत एक 30 वर्षीय मजदूर (Labourer) की संदिग्ध परिस्थितियों में तबीयत बिगड़ने के बाद मौत हो गई। मृतक की पहचान भारत पुत्र विनोद माझी के रूप में हुई है, जो उसी भट्ठे पर मजदूरी करता था।

मंगलवार की शाम अचानक उसकी तबीयत बिगड़ने से हड़कंप मच गया। साथी मजदूरों और कर्मचारियों ने आनन-फानन में भारत को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) शमशाबाद पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। मजदूर की मौत की खबर फैलते ही पूरे ईंट भट्ठे में अफरा-तफरी मच गई।

घटना की सूचना मिलते ही शमशाबाद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और प्रारंभिक जांच के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु जिला मुख्यालय फतेहगढ़ भेज दिया गया। उपनिरीक्षक मिथलेश कुमार ने बताया कि “मामले की जांच की जा रही है, और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

प्राथमिक जानकारी के अनुसार मृतक शराब पीने का आदी बताया गया है, जिससे मौत के कारणों को लेकर कई तरह की अटकलें लगाई जा रही हैं। हालांकि, प्रशासन ने अभी तक मौत के कारणों की स्पष्ट पुष्टि नहीं की है। इस घटना ने ईंट भट्ठों पर काम कर रहे मजदूरों की सुरक्षा, स्वास्थ्य सुविधा और आपातकालीन व्यवस्थाओं पर भी सवाल खड़े कर दिए हैं। क्या भट्ठे पर समय पर प्राथमिक उपचार की व्यवस्था थी? क्या मजदूरों की स्थिति पर कोई निगरानी रखी जा रही थी? ये प्रश्न अब स्थानीय प्रशासन और श्रम विभाग के सामने हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article