34 C
Lucknow
Tuesday, September 23, 2025

कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने से बाहरी दिल्ली में 200 लोग बीमार

Must read

नई दिल्ली। बाहरी दिल्ली के कई इलाकों में सोमवार देर रात कुट्टू के आटे से बने पकवान खाने के बाद करीब 200 लोगों की तबीयत बिगड़ गई। अचानक इतने बड़े पैमाने पर मरीजों के अस्पताल पहुंचने से प्रशासन के हाथ-पांव फूल गए। हालांकि शुरुआती इलाज के बाद सभी मरीजों को छुट्टी दे दी गई, जिससे अधिकारियों ने राहत की सांस ली।

जानकारी के अनुसार, देर रात से लेकर मंगलवार सुबह तक जहांगीरपुरी स्थित बीजेआरएम अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में लगातार मरीज पहुंचते रहे। अस्पताल के मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. विशेष यादव ने बताया कि बीमार होने वाले लोग जहांगीरपुरी, महेंद्र पार्क, समयपुर, भलस्वा डेरी, लाल बाग और स्वरूप नगर जैसे इलाकों से आए थे। अधिकांश मरीज उल्टी और बेचैनी की शिकायत लेकर आपातकालीन वार्ड में पहुंचे थे।

अस्पताल प्रशासन का कहना है कि सभी की हालत फिलहाल स्थिर है और किसी को भर्ती करने की आवश्यकता नहीं पड़ी। इधर, पुलिस और स्वास्थ्य विभाग की टीम ने दुकानदारों व आटा विक्रेताओं से पूछताछ शुरू कर दी है, ताकि यह पता लगाया जा सके कि संदिग्ध कुट्टू का आटा किस स्रोत से आया था। साथ ही स्थानीय दुकानदारों और लोगों को बीट स्टाफ द्वारा जागरूक भी किया जा रहा है, ताकि भविष्य में ऐसी घटना न हो।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article