26.4 C
Lucknow
Saturday, August 23, 2025

कुलदीप गंगवार की दूसरी बार ताजपोशी तय! कोऑपरेटिव बैंक सभापति चुनाव के नामांकन में दिखा दमखम

Must read

फर्रुखाबाद | जिला सहकारी बैंक के सभापति पद के चुनाव को लेकर सोमवार को नामांकन प्रक्रिया के दौरान जिले की राजनीति का केंद्र कोऑपरेटिव कार्यालय बन गया। सभापति पद के लिए कुलदीप गंगवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल किया। इस दौरान भाजपा, सहकारिता और सामाजिक क्षेत्र से जुड़े बड़ी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे।

सूत्रों के अनुसार, पूर्व विधायक कुलदीप गंगवार के सामने एक नामांकन दाखिल होगा , जिससे उनकी बिना विरोध चुने जाने की संभावना प्रबल हो गई है। अगर कोई और नामांकन नहीं होता, तो कुलदीप गंगवार की दूसरी बार सभापति पद पर ताजपोशी तय मानी जा रही है।

कुलदीप गंगवार को जिले की साफ-सुथरी और सेवा केंद्रित राजनीति का एक मजबूत और प्रभावशाली चेहरा माना जाता है। सहकारिता क्षेत्र में उनकी निष्पक्ष कार्यशैली और आम किसानों के प्रति उनकी संवेदनशीलता ने उन्हें एक लोकप्रिय नेता के रूप में स्थापित किया है।

नामांकन के दौरान रूप से विधान परिषद सदस्य (MLC) श्री प्रांशु दत्त द्विवेदी,जिलाध्यक्ष फ़तेह चंद्र वर्मा, डी एस राठौर,डा. भूदेव राजपूत कोऑपरेटिव बैंक के डायरेक्टर शंकर सिंह,वरिष्ठ भाजपा नेता प्रभाकर राजपूत,एवं जिले भर से आए सहकारी समितियों के प्रतिनिधि और कार्यकर्ता बड़ी संख्या मे शामिल रहे।

इस अवसर पर समर्थकों ने ढोल-नगाड़ों और फूल मालाओं से कुलदीप गंगवार का भव्य स्वागत किया।
यह स्थिति कुलदीप गंगवार की स्वीकार्यता और सहकारिता क्षेत्र में उनकी पकड़ को दर्शाती है।

🗣️ MLC प्रांशु दत्त द्विवेदी ने क्या कहा?

 “कुलदीप गंगवार का फिर से निर्वाचित होना सहकारिता क्षेत्र के लिए सौभाग्य की बात है। उन्होंने किसानों, कर्मचारियों और बैंक के हितों की रक्षा के लिए ईमानदारी से कार्य किया है।”

इस चुनाव ने एक बार फिर स्पष्ट कर दिया कि सेवा और स्वच्छ छवि की राजनीति आज भी लोगों के दिलों में जगह बनाती है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article