32 C
Lucknow
Thursday, September 19, 2024

कुख्यात माफिया अनुपम दुबे के गुर्गों से व्यापारी को मिली जान से मारने की धमकियां, सुरक्षा की गुहार

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। राजीव गांधी नगर निवासी व्यापारी पवन कटियार ने कुख्यात माफिया अनुपम दुबे के करीबी गुर्गों द्वारा मिल रही जान से मारने की धमकियों से परेशान होकर मुख्यमंत्री समेत शासन के उच्वाधिकारियों से सुरक्षा की मांग की है। पवन कटियार ने पुलिस अधिकारियों को भेजे अपने प्रार्थना पत्र में माफिया अनुपम दुबे के गुर्गे अनूप सिंह राठौर उर्फ रच्छू ठाकुर और उसके गैंग पर आरोप लगाया है कि वे उनसे रंगदारी की मांग कर रहे हैं और जमीन पर कब्जा करने की कोशिश कर रहे हैं।
कटियार ने बताया कि अनूप सिंह राठौर, जो कि मोहम्मदाबाद का रहने वाला है और वर्तमान में जेएनवी रोड, फतेहगढ़ में रहता है, अपने साथियों के साथ मिलकर जबरदस्ती उनकी नेलपुर कलां, तहसील सदर स्थित जमीन पर कब्जा करना चाहता है। इतना ही नहीं, इसी जमीन से सटे सरकारी तालाब (गाटा संख्या 79) को भी कब्जा कर बेचने की कोशिश की जा रही है। जब पवन कटियार ने इसका विरोध किया, तो उन्हें और उनके परिवार को जान से मारने की धमकियाँ दी गईं।
रंगदारी के मामले में दर्ज हुआ मुकदमा
इस संबंध में फतेहगढ़ कोतवाली में एसपी के आदेश पर मुकदमा संख्या 276/2024 भारतीय दंड संहिता की धारा 191(2), 308(5), 324(4), 351(2) के तहत मामला दर्ज किया गया था। हालांकि, पवन कटियार का आरोप है कि पुलिस से मिलीभगत के चलते रंगदारी की धारा को हटा दिया गया है, जिससे अब उन्हें और उनके परिवार को झूठे मुकदमों में फंसाने की धमकियाँ मिल रही हैं।
पत्रकार को भी मिली धमकियां
पवन कटियार ने बताया कि जब उन्होंने अपनी बात को दैनिक यूथ इंडिया अखबार के माध्यम से उजागर किया, तो अखबार के मालिक शरद कटियार को भी धमकियाँ मिलने लगीं। सोशल मीडिया पर शरद कटियार के खिलाफ आपत्तिजनक भाषा का भी इस्तेमाल किया जा रहा है।
भूमाफिया प्रवृत्ति का है रच्छू ठाकुर
पवन कटियार के अनुसार, रच्छू ठाकुर भूमाफिया प्रवृत्ति का व्यक्ति है, जिसने कई लोगों को ठगकर करोड़ों रुपये की ठगी की है और माफिया अनुपम दुबे को लाभ पहुंचाया है। यहां तक कि रच्छू ठाकुर जेल में बंद अनुपम दुबे को फंडिंग भी कर रहा है।
पवन कटियार ने शासन सहित मुख्यमंत्री से गुहार लगाई है कि उन्हें और उनके परिवार को इस माफिया गैंग से सुरक्षा प्रदान की जाए और उचित कार्रवाई की जाए।
इस घटना से शहर में चर्चा का माहौल
व्यापारी पवन कटियार द्वारा कुख्यात माफिया गैंग से मिल रही धमकियों की यह घटना शहर में चर्चा का विषय बन गई है। प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग उठ रही है ताकि व्यापारियों और आमजन की सुरक्षा सुनिश्चित हो सके।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article