फर्रुखाबाद। दुनियाभर में ईसाई समुदाय द्वारा मनाए जाने वाले क्रिसमस पर्व को लेकर शहर में अभी से काफी उत्साह दिखई देने लगा है। इस त्योहार को लेकर बाजार भी सज रहा है। जहां एक से बढ़कर एक क्रिसमस आइटम बिक्री के लिए आ चुके हैं। इसी वजह से अभी से क्रिसमस बाजार में बड़ी संख्या में ईसाई धर्म के लोग खरीदारी करने पहुंच रहे हैं
शहर के बढ़पुर में दूकानों पर क्रिसमस का बिकता सामान ईसा मसीह का जन्मदिन आ जाने का आने का संदेश दे रहा है। साथ ही शहर के मालों में क्रिसमस के लिए बाजार सज चुके हैं। जबकी पर्व को लेकर अभी में दो सप्ताह से ज्यादा का समय शेष है। बाजार में विभिन्न डिजाइन के सांता क्लाज, चरनी सेट, स्टार, सांता क्लाज ड्रेस, बच्चों के ड्रेस, इलेक्ट्रिकल डेकोरेशन आइटम, क्रिसमस ट्री की बड़ी रेंज उपलब्ध है। लाइटिंग वाला स्टार ढाई सौ रुपए से लेकर ₹600 तक का है 1000 से लेकर 2000 तक के क्रिसमस ट्री है ऑटोमेटिक वाले भी क्रिसमस ट्री 500 से लेकर 5000 तक के मार्केट में दिख रहे हैं सांता क्लास ₹100 से लेकर 600 तक की बिक रही है । बताते चलें कि 25 दिसंबर को प्रभु ईसा मसीह का जन्मदिन होता है उसकी तैयारी को लेकर क्रिश्चियन कॉलोनी में विशेष चहल-पहल देखने को मिल रही है और आने वाले समय में यह रौनक और भी बढ़ेगी। शहर के चर्च में तैयारी का दौर शुरू हो गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here