छह सूत्रीय मांगों के समर्थन में हजारों कार्यकर्ता व ग्रामीण रहे मौजूद
बिल्हौर, कानपुर नगर।
बिल्हौर विधानसभा की पूर्व प्रत्याशी व सपा नेत्री रचना सिंह गौतम ने रविवार को प्राचीन कोठी घाट खोलने की मांग को लेकर जोरदार धरना-प्रदर्शन का नेतृत्व किया। इस दौरान उनके साथ हजारों की संख्या में कार्यकर्ता व ग्रामीण मौजूद रहे।
सपा नेत्री ने कहा कि भाजपा सरकार ने वर्षों पहले कोठी घाट को बंद कर दिया था, जिससे स्थानीय लोगों को बड़ी समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। धरने के दौरान उन्होंने सरकार के सामने छह सूत्रीय मांगें रखीं, कि प्राचीन कोठी घाट को तुरंत खोला जाए। जीटी रोड से कोठी घाट तक जाने वाले मार्ग का चौड़ीकरण किया जाए। घाट को पक्का कराया जाए और सुरक्षा के लिए जंजीर लगाई जाए।घाट पर गोताखोरों की तैनाती हो।कोठी घाट का सौंदर्यीकरण किया जाए। श्मशान घाट तक जाने वाली सड़क को पक्का किया जाए।
धरना शांतिपूर्ण होने के बावजूद प्रशासन ने धारा 144 लागू होने का हवाला देते हुए कई कार्यकर्ताओं व ग्रामीणों को रास्ते में ही रोक दिया। सुबह से ही पुलिस बल की भारी तैनाती रही, जिसे लेकर सपा नेताओं ने सरकार पर जनता की आवाज दबाने का आरोप लगाया।
धरने के दौरान सपा नेत्री और एसीपी के बीच तीखी नोकझोंक भी हुई। बाद में उपजिलाधिकारी के पहुंचने पर रचना सिंह ने उन्हें गंगाजल भेंट कर धरना समाप्त किया। हालांकि, उपजिलाधिकारी ने धारा 144 का हवाला देकर ज्ञापन स्वीकार करने से इनकार किया, जिस पर सपा नेत्री ने सवाल उठाया कि “आख़िर ऐसी कौन सी मजबूरी है कि जनता का ज्ञापन भी नहीं लिया जा रहा?”
कार्यक्रम में ब्लॉक अध्यक्ष आशीष कटियार, विधानसभा अध्यक्ष विनय यादव, मुकेश बिहारी, लाल प्रधान, अनिल कटियार, रामप्रसाद पाठक, अशोक कटियार, वीरेंद्र वर्मा, महेश कटियार, आनंद कटियार, नरेंद्र यादव, गिरजा शंकर यादव, अलोक शर्मा, विशाल वाल्मीकि, गजेंद्र भोलू, विमल कोरी, संतोष कश्यप, शैलेन्द्र कटियार, श्याम सुंदर यादव, महेंद्र ठाकुर, लाला राम गौतम, रमेश गौतम, मुन्ना, अजीज खान, शौर्य यादव सहित सैकड़ों पदाधिकारी, कार्यकर्ता और ग्रामीण मौजूद रहे।