फर्रुखाबाद: ई पास मशीन पर अंगूठा स्कैन कराकर राशन वितरण (ration distribution) में कार्ड धारको से धोखाधडी करने वाले राशन कोटेदार (Kotdar) के खिलाफ जिला पंचायत सदस्य कुंवरजीत सिहं ने शिकायत की। भाजपा जिला पंचायत सदस्य की शिकायत पर अधिकारियो ने जांच पड़ताल की और ग्रामीणों के बयान दर्ज किये।
नगर पंचायत शमशाबाद के मोहल्ला सिकंदरपुर के कोटेदार सोहेल के खिलाफ राशन कार्ड धारको ने ई पोस मशीन मे फिंगर स्कैन के बाद राशन न देने की शिकायत राशन कार्ड धारक ने भाजपा जिला पंचायत सदस्य कुंवरजीत सिहं से की। जिला पंचायत सदस्य ने मामले की जानकारी अधिकारियो को दी। पूर्ति निरीक्षक नेहा गुप्ता सुधांशु यादव ने स्थलीय जांच पड़ताल कर कार्ड धारको के बयान लिये।
मिली जानकारी के अनुसार ग्रामीणों के बयानों के आधार पर कठोर कार्रवाई किया जाए की जाएगी। पूर्ति निरीक्षक ने बताया कि जांच पड़ताल की जा रही है परिणाम निकलने पर कार्रवाई की जाएगी।