फर्रुखाबाद। बीते दो दिनों से कड़ाके की सर्दी और घना कोहरा छाया हुआ है, जिससे जनजीवन पूरी तरह प्रभावित हो गया है। शुक्रवार को न्यूनतम तापमान 7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जबकि विजिबिलिटी घटकर 30 मीटर तक रह गई। सुबह से ही शहर घने कोहरे की चपेट में रहा। मौसम विभाग के अनुसार सुबह 6 बजे विजिबिलिटी लगभग 20 मीटर थी, जो सुबह 8 बजे तक बढ़कर 30 मीटर तक पहुंच गई।
कोहरे के कारण सड़कों पर सन्नाटा पसरा रहा और वाहन चालकों को हेडलाइट जलाकर धीमी गति से चलना पड़ा। इटावा-बरेली हाईवे और फर्रुखाबाद-दिल्ली मार्ग पर वाहनों की रफ्तार में भारी कमी देखी गई। शहर के लोग अलाव जलाकर ठंड से बचने की कोशिश करते दिखाई दिए। स्थानीय दुकानदारों ने बताया कि कोहरे और सर्दी के कारण लोग बाजारों में कम ही निकल रहे हैं।
शुक्रवार से स्कूल खुल गए, लेकिन छात्र ठंड में स्कूल जाते हुए नजर आए। मौसम विभाग ने शुक्रवार के लिए अधिकतम तापमान 22 डिग्री सेल्सियस और आर्द्रता 28 प्रतिशत दर्ज की है। बीते सप्ताह धूप निकलने से लोगों को सर्दी कम लग रही थी, लेकिन अचानक लौटे कोहरे और ठंड ने जनजीवन को फिर से अस्त-व्यस्त कर दिया।
मौसमविदों ने चेताया है कि ठंड और कोहरे का असर अगले दो-तीन दिनों तक बना रह सकता है। नागरिकों को गर्म कपड़े पहनने, अलाव का इस्तेमाल करने और विशेष रूप से स्कूल जाने वाले बच्चों और बुजुर्गों की सुरक्षा का ध्यान रखने की सलाह दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here