अलीगंज, आंवला मार्ग के पेट्रोल पंप के पास हुई हिंसक मुठभेड़
बरेली। जिले में किशोरियों के साथ बलात्कार के आरोपियों को पकड़ने गई पुलिस और आरोपियों के बीच अलीगंज, आंवला मार्ग के पेट्रोल पंप के पास मुठभेड़ हुई। इस घटना में आरोपी अंकित और उसके साथी दुकानदार जीतू घायल हो गए।
पुलिस ने बताया कि जीतू के मोबाइल फोन से 17 किशोरियों के अश्लील वीडियो बरामद हुए थे। आरोपियों ने कॉस्मेटिक दुकान में किशोरियों के कपड़े बदलते समय वीडियो बनाकर धमकाने और रेप करने का प्रयास किया।
मुठभेड़ के दौरान आरोपियों ने मेडिकल ले जाते समय पुलिस की राइफल छीनी, जिससे माहौल और तनावपूर्ण हो गया। घायल आरोपियों का इलाज अस्पताल में किया जा रहा है। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार करने और अन्य जुड़े लोगों की तलाश मे जुटी है।




