गोमतीनगर विस्तार पुलिस की त्वरित कार्रवाई*
लखनऊ राजधानी के गोमतीनगर विस्तार इलाके में किशोरी से छेड़छाड़ करने और धमकी देने वाले युवक दीपक रावत को पुलिस ने शनिवार देर रात गिरफ्तार कर लिया।
आरोपी ने नाबालिग किशोरी का रास्ता रोककर अभद्रता की और विरोध करने पर जान से मारने की धमकी दी थी।
घटना की जानकारी मिलते ही महिला पुलिस टीम ने सक्रियता दिखाई और आरोपी को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
थाना प्रभारी ने बताया कि युवक के खिलाफ पॉक्सो एक्ट और धारा 354 (छेड़छाड़) के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की। वहीं, परिवार ने कहा कि अगर पुलिस तुरंत न पहुंचती तो आरोपी फरार हो जाता।
पुलिस ने आश्वासन दिया है कि “महिला सुरक्षा में किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।”