यूथ इंडिया संवाददाता
अमृतपुर फर्रुखाबाद। थाना क्षेत्र के गांव फखरपुर निवासी उदय पाल की 16 वर्षीय पुत्री ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बताया जा रहा है कि काजल अपनी बहन कोमल के साथ अपनी नानी को बुलाने के लिए अमृतपुर के लिए कस्बा जाने की कहकर निकली थी। जब दोनों बहने फखरपुर पुल के पास पहुंची तो काजल ने छोटी बहन से कहा कि वह शौच करने के लिए जा रही है। तथा छोटी बहन पेड़ की छांव में बैठ गई। देर हुई तो छोटी बहन ने उठकर देखा तो पैरों के तले जमीन खिसक गई। देखा कि काजल पेड़ से चढ़कर कूद रही है तो कोमल ने चीख पुकार मचा दी लेकिन मौके पर मौजूद ग्रामीणों का हृदय नहीं पसीजा जिसके चलते काजल की मौत हो गई। मौत की सूचना पाते ही पिता उदयपाल, मां मीरा देवी बहन कोमल पूनम नन्ही नन्नू अभिषेक आदि मौके पर पहुंचे। तथा परिजनों का रो-रो कर बुरा हाल है मां ने रो रो कर बताया कि उसने अपनी पुत्री की शादी के लिए भ_ा मालिक से 30000 रुपये उधार लिए थे लेकिन अब खुशियां गम में बदल गई। काजल 6 भाई बहनों में सबसे बड़ी थी सूचना मिलते ही थाना अध्यक्ष मिनैश पचौरी मौके पर पहुंची तथा शीशम के पेड़ से शव को नीचे उतरवाया व फॉरेंसिक टीम को सूचना दी। मौके पर पहुंची फोरेंसिक टीम के द्वारा जांच पड़ताल कर साक्ष्य एकत्रित किए।
थाना अध्यक्ष ने बताया पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद विधिक कार्रवाई की जाएगी।