– गालीगलौज का किया विरोध, नशे में धुत युवक ने परिजनों संग बरपाया कहर
नवाबगंज (फर्रुखाबाद)। थाना नवाबगंज क्षेत्र के गांव उखरा में मंगलवार रात एक नशे में धुत युवक ने हंगामा खड़ा कर दिया। रात करीब 9 बजे गांव निवासी किशनपाल के घर के सामने आकर युवक ने गालीगलौज शुरू कर दी। जब किशनपाल ने विरोध किया तो मामला अचानक हिंसक हो गया।
आरोप है कि युवक ने अपने परिजनों के साथ मिलकर किशनपाल के साथ मारपीट शुरू कर दी। शोरगुल सुनकर जब किशनपाल की पत्नी जूली देवी और पुत्री आंचल उसे बचाने पहुंचीं, तो आरोपियों ने उन्हें भी नहीं बख्शा और उनके साथ भी मारपीट की।
हमले में किशनपाल और उसकी बेटी आंचल को चोटें आईं। मामले की जानकारी मिलते ही ग्रामीणों में आक्रोश फैल गया। पीड़ित किशनपाल ने नवाबगंज थाने में आरोपी युवक और उसके परिजनों के खिलाफ तहरीर दी है।
पुलिस ने तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है और आवश्यक कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। पीड़ित परिवार ने आरोपियों पर सख्त कार्रवाई की मांग की है। गांव में घटना को लेकर तनावपूर्ण माहौल बना हुआ है।