कमालगंज। किसानों को समय पर खाद उपलब्ध न कराए जाने से नाराज होकर सहकारी संघ अध्यक्ष अतुल चौहान ने मंगलवार को कोआपरेटिव सरकारी समिति के सचिव मानसिंह को जमकर हड़काया। इस दौरान अध्यक्ष के साथ दर्जनभर किसान भी मौजूद रहे, जिन्होंने आरोप लगाया कि सचिव कई दिनों से उन्हें बेवजह दौड़ा रहे हैं, न तो चेक ले रहे हैं और न ही खाद उपलब्ध करा रहे हैं।
किसानों की शिकायत सुनने के बाद अध्यक्ष अतुल चौहान सीधे समिति कार्यालय पहुंचे और सचिव पर लापरवाही का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि पर्याप्त मात्रा में खाद उपलब्ध होने के बावजूद किसानों को परेशान किया जा रहा है। मौके पर ही उन्होंने किसानों को खाद दिलवाया और सचिव को चेतावनी दी कि भविष्य में ऐसी लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।
सचिव मानसिंह ने सफाई देते हुए कहा कि जरूरत के अनुसार पर्याप्त स्टॉक उपलब्ध नहीं हो पा रहा है। स्टॉक मिलते ही सभी किसानों को खाद दी जाएगी। वहीं, अध्यक्ष अतुल चौहान ने आश्वासन दिया कि रोज खाद के स्टॉक की जानकारी ली जाएगी और किसानों को समय पर खाद उपलब्ध कराने की पूरी कोशिश की जाएगी।