यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। अखिल भारतीय किसान यूनियन की पंचायत कलेक्टर परिसर में संपन्न हुई जिसकी अध्यक्षता हुकुम सिंह यादव प्रदेश महा सचिव ने की व संचालन प्रेमचंद्र सक्सेना जिलाध्यक्ष ने किया । पंचायत में दूर दराज में आये किसानों ने भाग लिया। पंचायत के बाद मुख्यमंत्री को संबोधित ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्रयागराज कुम्भ मेले में श्रान के दोरान घटी हृदय विदारक घटना की जांच कराने व दोषियों को सजा देने की मांग की गयी।
इसके साथ ही शमनाबाद सीएचसी पर तैनात स्टाफ के प्रति आक्रोष जताया गया तथा यहां तैनात डा. सरबर इकबाल का तबादला करने कु मांग की गयी। कायमगंज ष्ट॥ष्ट पर डॉक्टर मरीजों को दवा बहार से लिखते है क्यूंकि मेडीकलों से अच्छा कमीशनम मिलता है यह मरीजों के साथ अन्याय है कई ऐसे डॉक्टर है आठ दस वर्षों से एक ही जगह पर कार्यरत है उनका स्थान्तरण किया जाये अत: अविलम्ब जांच कराकर उचित कार्यवाही की जाए।
कायमगंज व फैज़बाग में पशु चिकित्सालयों पर चरी का बीज आता है यह लोग अपने चहेतों को देते और गोलमाल भी करते है अन्य किसानों को अवगत भी नही होता है अत: उचित जांच कराक कार्यवाही ,बिजली विभाग से उपभोगता अधिक परेशान है और उपभोगता बिल सही कराने के लिए कई क चक्कर लगाते है फिर भी विल सही नहीं हो पाते है अत: सही मीटर लगाय जाने की मांग की गयी। इस मौके पर जिला अध्यक्ष प्रेमचंद सक्सेना रोहित गंगवार शीला बिहारी लाल हेमसिंह राम सिंह समेत बड़ी तादाद में पदाधिकारी किसान मौजूद रहे।