किसानों की समस्याओं पर चर्चा की उठाई मांग
लखनऊ| किसान दिवस के अवसर पर समाजवादी पार्टी के विधायक अतुल प्रधान ने अनोखे अंदाज में किसानों की आवाज विधानसभा तक पहुंचाई। वह गन्ना लेकर विधानसभा पहुंचे और सदन के बाहर सरकार का ध्यान किसानों की समस्याओं की ओर आकर्षित किया। अतुल प्रधान ने कहा कि किसान दिवस केवल औपचारिकता तक सीमित नहीं होना चाहिए, बल्कि इस दिन सदन में किसानों और उनकी ज्वलंत समस्याओं पर गंभीर चर्चा होनी चाहिए।
विधायक ने कहा कि प्रदेश का किसान आज भी गन्ना मूल्य भुगतान, लागत से कम समर्थन मूल्य, महंगी खाद-बीज, बिजली दरों और सिंचाई की समस्याओं से जूझ रहा है। इसके बावजूद सरकार किसानों की आवाज सुनने को तैयार नहीं है। उन्होंने आरोप लगाया कि सरकार किसान दिवस मनाने का दावा तो करती है, लेकिन किसानों के हित में ठोस फैसले नहीं ले रही है।
अतुल प्रधान ने गन्ना दिखाते हुए कहा कि यही गन्ना प्रदेश की अर्थव्यवस्था की रीढ़ है, लेकिन गन्ना किसानों को समय पर भुगतान नहीं मिल पा रहा है। उन्होंने मांग की कि सदन में किसानों के मुद्दों पर विशेष चर्चा कराई जाए और सरकार स्पष्ट करे कि किसानों की आय बढ़ाने के लिए अब तक क्या कदम उठाए गए हैं।
विधायक के इस प्रतीकात्मक विरोध को लेकर विधानसभा परिसर में कुछ देर तक चर्चा का माहौल बना रहा। सपा नेताओं ने भी उनका समर्थन करते हुए कहा कि जब तक किसानों की समस्याओं का समाधान नहीं होगा, तब तक ऐसे विरोध जारी रहेंगे।






