21 C
Lucknow
Tuesday, October 28, 2025

डेढ़ साल की बच्ची का अपहरण, बाइक सवार दो अज्ञात युवक उठा ले गए

Must read

कटरा सहादतगंज क्षेत्र में सनसनी, पुलिस ने एक संदिग्ध को हिरासत में लिया

बदायूं। कटरा सहादतगंज चौकी क्षेत्र के गांव कड्डी नगला में गुरुवार दोपहर करीब तीन बजे एक सनसनीखेज घटना घटी, जब डेढ़ साल की मासूम बच्ची का अज्ञात बदमाशों ने अपहरण (Kidnapping) कर लिया। घटना के वक्त बच्ची अपनी मां के साथ स्कूल के पास खेल रही थी। तभी एक बाइक पर सवार दो अज्ञात युवक पहुंचे और बच्ची को उठा कर फरार हो गए।

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस हरकत में आ गई। 112 पुलिस के साथ ही सीओ बी. और एसपी सिटी अमित किशोर भी मौके पर पहुंचे। पुलिस टीम ने इलाके में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालनी शुरू कर दी है, ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।

पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध व्यक्ति को हिरासत में लिया है और उससे पूछताछ जारी है। बताया जा रहा है कि हिरासत में लिए गए शख्स का कुछ समय पहले कूड़ा डालने की जगह को लेकर विवाद हुआ था। पुलिस हर पहलू से जांच कर रही है और बच्ची की जल्द बरामदगी के प्रयास तेज कर दिए गए हैं।

इस घटना के बाद से इलाके में दहशत का माहौल है। पुलिस लगातार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है और आरोपियों को पकड़ने के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article