शाहजहांपुर/फर्रुखाबाद: थाना अल्लाहगंज क्षेत्र के गांव पुराना साहिबगंज (village old sahibganj) में एक महिला की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत (dies) से हड़कंप मच गया। मृतका की पहचान खुशबू (Khushboo) के रूप में हुई है, जिसकी शादी लगभग डेढ़ वर्ष पूर्व मुनव्वरगंज निवासी छविराम ने शैलेंद्र कठेरिया से की थी। घटना की सूचना मिलते ही मृतका के मायके पक्ष के लोग मौके पर पहुंचे और ससुराल पक्ष पर दहेज हत्या का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा किया।
मृतका के पिता छविराम ने आरोप लगाया कि शादी के बाद से ही शैलेंद्र और उसके परिजन खुशबू से बाइक की मांग कर रहे थे। मांग पूरी न होने पर उसके साथ कई बार मारपीट की गई। उन्होंने बताया कि खुशबू ने कई बार फोन पर उन्हें यह जानकारी दी थी कि ससुराल में उसके साथ अमानवीय व्यवहार हो रहा है। छविराम के अनुसार, सोमवार को ससुराल पक्ष ने बेरहमी से पिटाई कर खुशबू की हत्या कर दी, और फिर उसकी मौत को छिपाने के उद्देश्य से उसे लोहिया अस्पताल लेकर पहुंचे।
महिला की मौत के बाद जब शव को लोहिया अस्पताल लाया गया, तो वहां भी परिजनों ने पुलिस की मौजूदगी में हंगामा किया और पति सहित पूरे ससुराल पक्ष को गिरफ्तार करने की मांग की। उन्होंने कहा कि यह महज हादसा नहीं, बल्कि पूर्व नियोजित हत्या है। इस मामले में जब मृतका के पति शैलेंद्र से बात की गई, तो उसने कहा कि खुशबू बीमार चल रही थी, और वह उसका नियमित इलाज करा रहा था। उसने यह भी कहा कि वह समय पर दवाएं देता था, लेकिन मौत कैसे हुई, उसे इसकी जानकारी नहीं है।
मृतका के पिता ने इस मामले में पति शैलेंद्र, ससुर रामचंद्र, देवर कमल, रिंकी, बारो, और रोशनी पर हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने पुलिस प्रशासन से कठोर कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने महिला के शव को लोहिया अस्पताल में पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। थानाध्यक्ष का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट और शुरुआती जांच के आधार पर उचित कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है।