अलीगढ़ स्वास्थ्य विभाग में बड़ा खुलासा: 118 संविदा कर्मियों की नियुक्ति का रिकॉर्ड गायब!

0
17

अलीगढ़। जनपद अलीगढ़ के स्वास्थ्य विभाग में एक गंभीर लापरवाही का मामला सामने आया है। वर्ष 2012 में की गई 118 संविदा कर्मियों की नियुक्तियों का पूरा रिकॉर्ड विभाग से गायब बताया जा रहा है। इन नियुक्तियों में 30 डॉक्टरों सहित कुल 118 कर्मचारी शामिल थे।
सूत्रों के अनुसार, एक शिकायतकर्ता द्वारा विभाग से नियुक्ति संबंधी विवरण मांगे जाने पर संबंधित कार्यालय कोई दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। जांच के दौरान यह बात सामने आई कि इन सभी नियुक्तियों का न तो कोई आधिकारिक रिकॉर्ड फाइलों में मौजूद है, और न ही डिजिटल सिस्टम में इसका डेटा उपलब्ध कराया जा सका।
विभागीय सूत्रों ने यह भी स्वीकार किया है कि नियुक्तियों के समय रिकॉर्डिंग और दस्तावेजीकरण में गंभीर लापरवाही हुई थी। अब यह सवाल उठ रहा है कि अगर रिकॉर्ड नहीं है तो इन कर्मियों की नियुक्ति प्रक्रिया किस आधार पर हुई और वेतन भुगतान किस दस्तावेज़ के आधार पर किया गया?
स्थानीय प्रशासन ने मामले की जांच के निर्देश दिए हैं। संभावना जताई जा रही है कि इस प्रकरण में फर्जीवाड़ा या रिकॉर्ड में हेरफेर जैसी गंभीर अनियमितताएं उजागर हो सकती हैं।
सवाल है,
क्या स्वास्थ्य विभाग में वर्षों से चल रहे इस “रिकॉर्ड गायब” खेल की कोई जवाबदेही तय होगी?
क्यों हर बार भ्रष्टाचार और लापरवाही के बाद केवल जांच का वादा रह जाता है?

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here