एटा। गांव नगला प्रेमी में सोमवार को सामने आए सनसनीखेज हत्याकांड का पुलिस ने खुलासा कर दिया है। दिनदहाड़े घर में घुसकर एक ही परिवार के चार सदस्यों की बेरहमी से हत्या करने वाला कोई बाहरी नहीं, बल्कि परिवार की बेटी ही निकली। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार कर ली है। इस हृदयविदारक घटना से पूरे इलाके में दहशत और शोक का माहौल है।
पुलिस के अनुसार मृतकों में वृद्ध दंपती गंगा सिंह शाक्य (70) और श्यामा देवी (65), उनकी पुत्रवधू रत्ना देवी (48) तथा पौत्री ज्योति (22) शामिल हैं। घटना के समय ये चारों ही घर में मौजूद थे। आरोपी ने घर में घुसकर ईंट से सिर और चेहरे पर ताबड़तोड़ वार कर सभी की हत्या कर दी। सोमवार को हुई इस वारदात की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की गई।
सूत्रों के हवाले से बताया गया है कि आरोपी कमल सिंह ने दहेज में मांगी गई रकम को लेकर इस हत्याकांड को अंजाम दिया। बताया गया कि तीन दिन पहले उसने अपनी मां से बेटी ज्योति के विवाह में दहेज देने के लिए कुछ रकम मांगी थी। मां के इनकार करने पर घर में विवाद हुआ था, जो बाद में इस खौफनाक वारदात में तब्दील हो गया।
मंगलवार सुबह जब चारों शव एक साथ अंतिम संस्कार के लिए भूतेश्वर घाट पहुंचे तो वहां मौजूद लोगों की आंखें नम हो गईं। मोहल्ले और रिश्तेदारों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी। सदर विधायक विपिन वर्मा डेविड भी मौके पर पहुंचे। वहीं एसएसपी श्याम नारायण सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक श्वेताभ पांडेय समेत कई थानों की पुलिस फोर्स मौजूद रही। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि दोपहर में डीआईजी अलीगढ़ रेंज द्वारा औपचारिक रूप से पूरे मामले का खुलासा किया जाएगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here