मोहम्मदाबाद भगवान खाटू श्याम का जन्मोत्सव और देवउठनी एकादशी धूमधाम से मनाई गई। इटावा-बरेली हाईवे पर स्थित सुबोध कोल्ड स्टोरेज के समीप बने खाटू श्याम मंदिर में दर्शनों के लिए श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ पड़ा।
सुबह मंदिर के पुजारी भगवत प्रसाद जोशी ने आरती की और भक्तों को प्रसाद वितरित किया। इस दौरान सभी भक्तगण आरती में लीन रहे। भगवान बाबा खाटू श्याम के दर्शनों के लिए दूर-दराज से श्रद्धालु पदयात्रा लेकर मंदिर पहुंचे। पूरा मंदिर परिसर भगवान के जयकारों और भजनों से गूंज उठा, भक्तों ने पुष्प वर्षा भी की।
मंदिर परिसर में अत्यधिक भीड़ को देखते हुए, बीच का कैंपस खाली कराया गया। भक्तों को एक तरफ से जीना चढ़कर दर्शन कराए गए और प्रसाद देकर दूसरी तरफ से निकाला गया। मंदिर कमेटी के सदस्य अनुराग चौरसिया, अमन गुप्ता, मोनू गुप्ता, सोनू गुप्ता, बिट्टू राठौर और मोनू चौरसिया ने भंडारे की व्यवस्था और मंदिर परिसर में अन्य सुविधाओं को दुरुस्त करने के लिए अपनी टीम के साथ कार्य किया।
सुरक्षा व्यवस्था बनाए रखने के लिए कोतवाली प्रभारी विनोद कुमार शुक्ला, उपनिरीक्षक आशू यादव, उपनिरीक्षक सुरेश सिंह चाहर और उपनिरीक्षक अनिल कुमार सिकरवार पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद रहे।






