खनन करने वाले ठेकेदार की लगातार समाचार पत्रों के माध्यम से हो रही थी शिकायतें
अमृतपुर फर्रूखाबाद। तहसील क्षेत्र के आसमपुर में बालू उठान का पट्टा हुआ था। जिससे बालू का उठान कर बिक्री की जा रही है।लेकिन ठेकेदार मनमानी के चलते मानक के विपरीत कार्य कर रहा है। जिसकी लगातार समाचार पत्रों के द्वारा शिकायतें हो रही थी। शिकायत का संज्ञान लेकर एसडीएम व खनन अधिकारी ने मौके का निरीक्षण किया। जिन जिन बिंदुओं की शिकायत हुई थी उनकी गहनता से जांच पड़ताल की। जिसमें देखा कि मौके पर पौलेंड के द्वारा बालू का खुदान किया जा रहा है। मौके पर पहुंचे लेखपाल से भी पूछताछ की।और देखा कि जिन जगहों पर पट्टे के खुदान के लिए चिन्ह गड़वाए थे वह पर ही होता मिला। वही बताया कि गाटा संख्या 33 में 10 हेक्टेयर लगभग 125 बीघा के लगभग पट्टा हुआ है। जिस पर खनन होता पाया गया। शिकायत कर्ता ने बताया था कि वहां पर पोकलैंड व पंनचक्कियों से ठेकेदार अवैध तरीके से खनन कर कर रहा है।जिस पर खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह ने बताया कि पोकलैंड से बालू निकाली जा सकती है। मौके पर निरीक्षण के दौरान पनचक्की नहीं मिली है तथा विगत वर्ष 23 24 में पत्ता धड़क द्वारा पट्टा क्षेत्र के बाहर 0.18 क्षेत्रफल में तीन गहराई में कुल 4500 साधारण मिट्टी एवं उठाई गई थी जिसका बीते वर्ष 55920 रुपए का जुर्माना लगाया गया था। एसडीएम ने बताया कि लापरवाही अनुशासनहीनता बिल्कुल बर्दाश्त नहीं की जाएगी ठेकेदार गलत करेगा तो उसके विरुद्ध नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।