20 C
Lucknow
Thursday, November 14, 2024

खनन माफियाओं पर प्रशासन का ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान

Must read

यूथ इंडिया संवाददाता
फर्रुखाबाद। खनन माफियाओं के हौसले इतने बुलंद हैं कि वे प्रशासनिक नियमों की धज्जियां उड़ाकर खुलेआम उल्लंघन कर रहे हैं। इसी के खिलाफ कार्रवाई करते हुए एआरटीओ प्रवर्तन और खनन अधिकारी की टीम ने राजेपुर क्षेत्र में एक चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान अवैध खनन में ओवरलोड बालू से भरी ट्रैक्टर-ट्राली को पकडक़र सीज कर दिया गया।
एआरटीओ प्रवर्तन सुभाष राजपूत और खनन अधिकारी संजय प्रताप सिंह की टीम ने राजेपुर क्षेत्र के गांव डबरी तिराहे पर बालू से भरी एक ट्रैक्टर-ट्राली की जांच की, जिसमें 14 घन मीटर बालू ओवरलोड पाया गया। प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए ट्रैक्टर-ट्राली को राजेपुर थाना में सीज कर दिया और इस पर एक लाख बाइस हजार रुपये का जुर्माना लगाया गया।
प्रशासन की इस कार्रवाई से खनन माफियाओं के बीच हडक़ंप मच गया है, और प्रशासनिक अधिकारियों ने सख्त चेतावनी दी है कि अवैध खनन के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article