29 C
Lucknow
Monday, March 10, 2025

लंदन में खालिस्तानी समर्थकों का हंगामा, जयशंकर की कार रोकने की कोशिश

Must read

लंदन। ब्रिटेन दौरे पर गए भारत के विदेश मंत्री एस. जयशंकर ( Jaishankar) के कार्यक्रम के दौरान खालिस्तानी समर्थकों ने जमकर हंगामा किया। प्रदर्शनकारियों ने न केवल उनकी कार रोकने की कोशिश की, बल्कि भारतीय उच्चायोग के बाहर तिरंगे का भी अपमान किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ब्रिटेन और आयरलैंड के छह दिवसीय दौरे पर हैं। लंदन स्थित भारतीय उच्चायोग के बाहर बड़ी संख्या में खालिस्तानी समर्थक जमा हुए और भारत विरोधी नारेबाजी की। प्रदर्शनकारियों ने उच्चायोग के भवन से लगे पोल पर फहरा रहे भारतीय ध्वज को फाड़ने का प्रयास किया।

विदेश मंत्री जयशंकर ने इस घटना पर कड़ा संदेश देते हुए कहा, “यह नया भारत है, जो अपने राष्ट्रीय ध्वज के अपमान को सहन नहीं करेगा। अगर कोई तिरंगे का अपमान करेगा, तो हम और बड़ा तिरंगा लहराएंगे।”

जयशंकर ने ब्रिटिश प्रशासन पर भी सवाल उठाए और कहा कि किसी भी देश की जिम्मेदारी होती है कि वह अपने यहां मौजूद राजनयिकों और दूतावासों की सुरक्षा सुनिश्चित करे।

यह पहली बार नहीं है जब विदेशों में भारत विरोधी प्रदर्शन हुए हैं। इससे पहले अमेरिका, कनाडा और ऑस्ट्रेलिया में भी भारतीय दूतावासों को निशाना बनाया गया था। भारत सरकार ने इस मुद्दे को गंभीरता से लेते हुए संबंधित देशों से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article