सीतापुर: यूपी के सीतापुर (Sitapur) में दरोगा (Sub inspector)जी ने 15,000 रुपये की रिश्वत लेकर भी काम नही किया तो पीड़ित ने बीच सड़क पर दरोगा को रोकर उनकी बाइक “छीन ली” और कहा पहले 15,000 वापस करो फिर बाइक वापिस ले जाना। इस बीच दरोगा और पीड़ित की काफी देर तक कहासुनी होती रही और वहां खड़े लोगो ने पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया (social media) पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है। हालांकि, लोगों के काफी समझाने के बाद शख्स ने दरोगा की बाइक वापस कर दी।
जानकारी के मुताबिक, रेउसा थाना क्षेत्र में दीपक मिश्रा नाम का व्यक्ति अपने ट्रैक्टर से बीते दिनों कही जा रहे थे, तभी थाना क्षेत्र में जय हिंद भट्ठे के पास अज्ञात पिकअप वाले ने ट्राली में ठोकर मार दी। इस दौरान दरोगा श्रीनिवास वहां पहुंच कर उसका ट्रैक्टर ट्राली थाने लाकर जब्त कर लिया। इसके बाद दरोगा ने किसी प्रकार की कार्रवाई न करने के नाम पर 25 हजार रुपए की रिश्वत मांगी और पीड़ित दीपक ने दरोगा को 15 हजार रुपए दे दिए।
दरोगा के मन में लालच आया और उसने दीपक से पिकअप में ज्यादा नुकसान होने की बात कह कर 40 प्रतिशत गाड़ी बनवाने के नाम पर और रुपए मांगे।इस बात से नाराज होकर दीपक ने योजना बनाई और गुरुवार को दरोगा श्रीनिवास एक गांव में पंचायत में गए हुए थे। तभी दीपक ने दरोगा की बाइक रोक ली और दोनों के बीच कहासुनी होने लगी। दीपक दरोगा से कहा पहले 15 हजार रुपए घुस के लिए थे उसे वापस कर दो और गाड़ी ले जाओ। इस बीच दरोगा और पीड़ित की काफी देर तक कहासुनी होती रही और वहां खड़े लोगो ने पूरी घटना का वीडियो बना कर वायरल कर दिया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी के साथ वायरल हो रहा है।