लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में निजी प्रैक्टिस के आरोपों में फंसे प्रोफेसर एके सचान को सेवानिवृत्ति से सिर्फ 3 दिन पहले बर्खास्त कर दिया गया है। यह कड़ा फैसला KGMU की कार्य परिषद की बैठक में लिया गया।
प्रो. एके सचान पर लंबे समय से निजी प्रैक्टिस करने के आरोप थे, जबकि सरकारी सेवा में रहते हुए यह नियमों का सीधा उल्लंघन है। जांच में आरोपों की पुष्टि के बाद कार्य परिषद ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई करते हुए बर्खास्तगी का फैसला सुनाया।
सूत्रों के मुताबिक, यह निर्णय KGMU की कार्य परिषद की विशेष बैठक में लिया गया। बैठक में सभी सदस्यों ने एक मत से यह कठोर कदम उठाया।
KGMU प्रशासन ने यह स्पष्ट संकेत दिया है कि सरकारी सेवा में रहते हुए निजी हितों को बढ़ावा देने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी, चाहे सेवा अवधि समाप्त होने में चंद दिन ही क्यों न बचे हों।