KGMU ने पेश की सेवा और मानवता की मिसाल

0
86

लखनऊ,किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) ने एक बार फिर मानवता की मिसाल पेश की है। यहां 30 अगस्त को रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल हुए युवक का न सिर्फ मुफ्त इलाज किया गया बल्कि अस्पताल प्रशासन ने खुद की जिम्मेदारी समझते हुए उसे उसके घर तक पहुंचाया।
जानकारी के अनुसार, युवक रेल हादसे में गंभीर रूप से घायल हो गया था और उसे KGMU में भर्ती कराया गया। हालत इतनी गंभीर थी कि डॉक्टरों को उसके दोनों हाथ और दोनों पैर काटने पड़े। इसके बावजूद न्यूरो सर्जरी विभाग के चिकित्सकों और स्टाफ ने हार नहीं मानी और उसका जीवन बचाने में सफलता पाई।
इलाज पूरा होने के बाद KGMU प्रशासन ने एम्बुलेंस की व्यवस्था कर युवक को कानपुर के अशोक नगर क्षेत्र स्थित उसके बहनोई के घर सुरक्षित पहुंचाया। इस कदम की हर ओर प्रशंसा हो रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here