जूनियर डॉक्टरों से निवेश कराया, पैसे लौटाने से किया इनकार – जांच समिति गठित
लखनऊ। राजधानी लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में एक बड़ा मामला सामने आया है। यहां के एक सीनियर रेजिडेंट दंपति पर जूनियर डॉक्टरों से निवेश कराकर पैसे हड़पने का आरोप लगा है। शिकायत के अनुसार दंपति ने कंपनी बनाकर अधिक मुनाफे का लालच दिया, लेकिन तय समय पर रकम लौटाने से इनकार कर दिया।
मामले में तीन जूनियर डॉक्टरों ने औपचारिक शिकायत दर्ज कराई है। उनका कहना है कि उन्हें भारी भरकम मुनाफे का भरोसा दिलाकर लाखों रुपये निवेश कराए गए, लेकिन बाद में जब पैसे मांगे गए तो टालमटोल किया गया।
शिकायत मिलने के बाद केजीएमयू प्रशासन ने 3 सदस्यीय जांच समिति का गठन किया है। समिति को आरोपों की विस्तृत जांच कर रिपोर्ट सौंपने के निर्देश दिए गए हैं। प्रशासन ने साफ किया है कि रिपोर्ट आने के बाद मामले में सख्त कार्रवाई की जाएगी।
बताया जा रहा है कि इस घटना से संस्थान के डॉक्टरों में नाराजगी है। कई डॉक्टरों का मानना है कि इस तरह की गतिविधियाँ मेडिकल संस्थानों की छवि को धूमिल करती हैं। फिलहाल सभी की निगाहें जांच रिपोर्ट पर टिकी हुई हैं।