KGMU में आयोजित राष्ट्रीय कार्यक्रम में 250 से अधिक विशेषज्ञों की भागीदारी

0
34

लखनऊ: देश के चिकित्सा और जैव-प्रौद्योगिकी क्षेत्र में नवाचारों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (ICMR) द्वारा शुरू की गई नई पहल “पेटेंट मित्र” को लेकर लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) में भव्य कार्यक्रम आयोजित हुआ।
इस पहल के तहत ICMR देशभर के चिकित्सा एवं जैविक अनुसंधान संस्थानों से जुड़े वैज्ञानिकों, चिकित्सकों और छात्रों को 5 वर्षों तक निःशुल्क पेटेंट फाइलिंग, वार्षिक शुल्क, तथा टेक्नोलॉजी ट्रांसफर सहयोग प्रदान करेगा।
कार्यक्रम में देश के प्रतिष्ठित संस्थानों — SGPGI, AIIMS रायबरेली, IIT मद्रास, NIPER, ABVMU, Era University, Thapar Institute और Chandigarh University — के प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
कार्यक्रम की मुख्य अतिथि पद्मश्री प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद, कुलपति, KGMU ने कहा,“भारत में चिकित्सा अनुसंधान की असीम संभावनाएं हैं। यदि वैज्ञानिकों को सही संसाधन और कानूनी सुरक्षा मिले तो हमारे नवाचार विश्व स्तर पर भारत की पहचान बन सकते हैं।”
कार्यक्रम का संचालन इंजीनियर सुमित कुमार वैश्य (SIB SHInE) और उनकी टीम ने किया।
उन्होंने बताया कि ICMR की यह पहल केवल पेटेंट तक सीमित नहीं बल्कि यह वैज्ञानिकों को अंतरराष्ट्रीय बौद्धिक संपदा अधिकारों की प्रक्रिया से भी जोड़ती है।
प्रतिभागियों ने इसे “भारत के चिकित्सा अनुसंधान इतिहास का टर्निंग पॉइंट” बताया और कहा कि इससे वैज्ञानिकों को अपनी खोजों को व्यावसायिक रूप देने का अवसर मिलेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here