लखनऊ। किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (KGMU) के लारी कार्डियोलॉजी सेंटर में एक हार्ट अटैक मरीज की मौत के बाद पूरे अस्पताल प्रशासन पर गंभीर सवाल खड़े हो गए हैं। मृतक की पहचान रामाकांत मिश्रा के रूप में हुई है। परिजनों का आरोप है कि इलाज में भारी लापरवाही हुई, समय पर न दवा दी गई न ही जरूरी मेडिकल सुविधाएँ।
मरीज के बेटे अंकित मिश्रा का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह रोते हुए उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक से गुहार लगाता दिखाई दे रहा है। उसका कहना है कि “ऐसे किसी को तड़पाकर नहीं मारना चाहिए, इंसानियत नाम की भी चीज़ होनी चाहिए।”
इस घटना ने पूरे लखनऊ को झकझोर दिया है। विपक्षी नेताओं ने भी इस मुद्दे पर सवाल उठाए हैं। KGMU पहले भी मरीजों की मौत और स्टाफ के गलत व्यवहार को लेकर सुर्खियों में रह चुका है। स्वास्थ्य मंत्री और उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक ने पहले कई बार ऐसे मामलों पर संज्ञान लिया है। अब देखना होगा कि इस घटना में किस पर कार्रवाई होती है।