पीलीभीत। लखनऊ स्थित किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी से जुड़े चर्चित धर्मांतरण मामले में पुलिस ने एक और आरोपी को गिरफ्तार किया है। इस मामले में निकाह के गवाह बताए जा रहे शारिक खान को पीलीभीत से गिरफ्तार किया गया है।
पुलिस के अनुसार शारिक खान, डॉ. रमीज़ की शादी में गवाह था। आरोप है कि धर्मांतरण के बाद हुए निकाह में शारिक खान ने गवाह की भूमिका निभाई थी, जिसकी जांच के दौरान उसकी संलिप्तता सामने आई।
जांच में यह भी सामने आया है कि शारिक खान, सलीमुद्दीन का भी खास गवाह बताया जा रहा है। पुलिस का कहना है कि पूरे घटनाक्रम में उसकी भूमिका संदिग्ध पाए जाने के बाद कार्रवाई की गई।
पुलिस ने शारिक खान को शहर कोतवाली क्षेत्र के मोहल्ला पंजाबियान से गिरफ्तार किया। गिरफ्तारी के बाद उससे पूछताछ की जा रही है और मामले से जुड़े अन्य तथ्यों की भी जांच की जा रही है।
जांच में हो सकते हैं और खुलासे
पुलिस अधिकारियों का कहना है कि केजीएमयू धर्मांतरण मामले की जांच अभी जारी है। पूछताछ के आधार पर आगे और भी गिरफ्तारियां हो सकती हैं। आरोपी को न्यायालय में पेश कर आगे की विधिक कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here