25.9 C
Lucknow
Sunday, August 24, 2025

केशव चाचा न्याय दो, सुप्रीम कोर्ट में पैरवी करो, पुलिस ने सड़क पर घसीटा, टांगकर बस में बैठाया

Must read

– 69000 शिक्षक भर्ती अभ्यर्थियों ने डिप्टी सीएम का आवास घेरा
– पुलिस से झड़प

लखनऊ: 69000 शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति में हो रही देरी को लेकर नाराज अभ्यर्थियों ने रविवार को लखनऊ में डिप्टी सीएम Keshav Prasad Maurya के आवास का घेराव किया। सैकड़ों की संख्या में प्रयागराज, कानपुर, लखनऊ समेत कई जिलों से पहुंचे अभ्यर्थी सुबह 10 बजे पैदल मार्च करते हुए डिप्टी सीएम के घर के बाहर जुटे और नारेबाजी करने लगे। “Supreme Court में पैरवी करो”, “केशव चाचा न्याय दो” जैसे नारों के साथ अभ्यर्थियों ने भर्ती प्रक्रिया में तेजी लाने की मांग की।

प्रदर्शन के दौरान पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच तीखी झड़प भी हुई। पुलिस ने सड़क पर बैठे अभ्यर्थियों को जबरन हटाया। कुछ को घसीटकर बसों में बैठाया और ईको गार्डन ले जाकर छोड़ा। इस दौरान अभ्यर्थी बस में भी लगातार नारेबाजी करते रहे। अभ्यर्थियों का आरोप है कि चयन प्रक्रिया पूरी होने के बावजूद नियुक्ति नहीं दी जा रही है। उन्होंने कहा कि OBC वर्ग को 27 फीसदी आरक्षण का पूरा लाभ नहीं मिला है और मेरिट लिस्ट में गलत समायोजन किया गया है, जिससे हजारों उम्मीदवारों के साथ अन्याय हुआ है।

प्रदर्शनकारियों ने बताया कि एक साल पहले हाईकोर्ट की डबल बेंच ने उनके पक्ष में फैसला दिया था, लेकिन राज्य सरकार सुप्रीम कोर्ट चली गई। सुप्रीम कोर्ट में अब तक 22 सुनवाई हो चुकी हैं, लेकिन हर बार सरकार का पक्ष रखने के लिए कोई वकील मौजूद नहीं रहता, जिससे बार-बार तारीख टलती जा रही है। अभ्यर्थियों ने चेतावनी दी है कि अगर जल्द नियुक्ति नहीं दी गई तो आंदोलन और तेज किया जाएगा।

इससे पहले वे 18 अगस्त को शिक्षा मंत्री संदीप सिंह, 19 अगस्त को डिप्टी सीएम केशव मौर्य और 20 अगस्त को केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल के आवास का घेराव कर चुके हैं। एक हफ्ते में चार बार मंत्री आवासों का घेराव किया गया है, लेकिन अब तक कोई ठोस समाधान नहीं निकल पाया है। फिलहाल पुलिस ने प्रदर्शनकारियों को हटाकर स्थिति को नियंत्रण में ले लिया है, लेकिन गुस्साए अभ्यर्थी पीछे हटने को तैयार नहीं हैं।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article