17.4 C
Lucknow
Saturday, November 8, 2025

केशव प्रसाद मौर्य ने कहा- भगवान देश को ऐसे गांधी से बचाए

Must read

लखनऊ: बिहार चुनाव में छठ पूजा को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की टिप्पणी को लेकर राजनीतिक विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य (Keshav Prasad Maurya) ने आज सोमवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर तीखा हमला बोला और कहा कि वह न तो भारत माता में विश्वास रखते हैं और न ही छठी मैया में। उन्होंने कहा, भगवान देश को ऐसे गांधी से बचाए।

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव के लिए मुजफ्फरपुर में अपनी पहली चुनावी रैली को संबोधित करते हुए, कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कथित तौर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी की थी। राहुल ने कहा, उन्हें केवल आपका वोट चाहिए। नरेंद्र मोदी, अगर आप उन्हें नाटक करने के लिए कहेंगे, तो वह नाटक करेंगे। दिल्ली में यमुना नदी के किनारे छठ पूजा का जिक्र करते हुए, लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा था कि यमुना नदी का एक किनारा गंदे पानी से भरा हुआ है।

गांधी ने कहा, पास में ही साफ़ पानी का एक तालाब बनाया गया है ताकि प्रधानमंत्री उसमें नहा सकें और नाटक कर सकें, जबकि उनका छठ पूजा से कोई लेना-देना नहीं है। अगर आप उनसे कहें कि हम आपको वोट देंगे और मंच पर आकर नाचेंगे, तो वह नाचेंगे। इस बीच, मुजफ्फरपुर के वकील सुधीर कुमार ओझा ने राहुल गांधी के बयान को लेकर मुख्य न्यायिक दंडाधिकारी (सीजेएम) की अदालत में आपराधिक शिकायत दर्ज कराई है।

वकील ने आरोप लगाया कि अपने भाषण के दौरान राहुल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा और कहा कि प्रधानमंत्री वोट के लिए छठ पर्व पर नाटक करते हैं और ज़रूरत पड़ने पर नाच भी सकते हैं और चुनाव के बाद भाग भी सकते हैं। शिकायतकर्ता ने आरोप लगाया कि यह बयान न केवल प्रधानमंत्री का अपमान करता है, बल्कि हिंदू धर्म और छठ महापर्व जैसे आस्था से जुड़े त्योहारों का भी अपमान करता है।

Must read

More articles

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

Latest article